Saturday 9 September 2017

शू किंग बाटा के बारे में ये नहीं जानते होंगे आप

बाटा की शुरुआत करने वाले टॉमस बाटा जब 1932 में एक प्लेनक्रैश में मारे गए तो उनके 18 साल के बेटे ने कारोबार संभाला और विदेशों में फैलाना शुरू कर दिया। कंपनी का विस्तार करने और रबर-लेदर के लिए वह 1935 के करीब कराची होते हुए कोलकाता पहुंचे।

1930 में भारत में जूतों की इंडस्ट्री नहीं थी। जूते जापान से आयात होते थे। बाटा ने 1939 में कोलकाता में जूते बनाना शुरू किया। बाटा जल्द ही 3,500 जूते हर हफ्ते बेचने लगा। इसके बाद बाटा ने पटना में लेदर फैक्ट्री शुरू की। वह इलाका अब बाटागंज के नाम से जाना जाता है।
 Source

No comments:

Post a Comment

ArmedForcesFlagDay fund

Our CEO Vijay Shekhar Sharma presented a cheque of Rs 1.49 Crore to Hon'ble Defence Minister Smt. Nirmala Sitharaman , which was contr...